दिघलबैंक: कचुनाला समेत सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज 11 नवंबर को हो रहा है। मंगलवार की सुबह 7 बजे दिघलबैंक प्रखंड के कचुनाला, गुवाबारी, पदमपुर,तुलसिया, दहीभात, ताराबारी, पलसा, धनतोला सहित सभी बूथों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गया। जहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।