अरथूना: आंजना गांव में अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचने पर अरथूना थाना पुलिस ने की कार्रवाई
अरथूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंजना गांव मे अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचने पर अरथूना थाना पुलिस ने को कार्रवाई की हे। शुक्रवार सुबह 11:00 मेरी जानकारी के अनुसार अरथुना थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से धूम्रपान सामग्री बेचने पर धूम्रपान अधिनियम के तहत भुरा पिता कुरिया निवासी आंजना के खिलाफ कार्रवाई की हे।