चाईबासा: कोल्हान यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह शोभायात्रा का अभ्यास, कुलपति ने किया अवलोकन
चाईबासा। कोल्हन यूनिवर्सिटी का छठा दिक्षात समारोह कार्यक्रम का शोभा यात्रा का सोमवार को 4 बजे फाइनल अभ्यास किया गया। इस दौरान कुलपति प्रो डॉ एंजिला गुप्ता के द्वारा अभ्यास एवं कार्यक्रम स्थलों का भी अवलोकन किया गया है। कार्यक्रम को लेकर मीडिया पास के लिए जनसंपर्क कार्यालय से पास निर्गत करने का भी आग्रह किया गया है।