नुआंव: जैतपुरा महादलित बस्ती में अचानक आग लगने से तीन घर जलकर हुए खाक, लोग बाल-बाल बचे
Nuaon, Kaimur | Nov 29, 2025 जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुर महादलित बस्ती में अचानक आग लग गई आग लगने से महादलित बस्ती के तीन घर जल करके खाक हो गए धर्म के लोग बाल बाल बच्चे हैं बताया जाता है जैतपुर महादलित बस्ती निवासी कामेश्वर मुसहर ,घुरहू मुसहर ,संतोष मुसहर का घर जलकर खाक हो गया है, घर में खाने पीने का सामान बर्बाद हुआ है।