बदनावर: साइलेंट अटैक से युवाओं की जान खतरे में, बदनावर में दो युवकों की हुई मौत
Badnawar, Dhar | Nov 4, 2025 बदनावर नगर एवं आसपास के इलाके में साइलेंट अटेक आने से युवा वर्ग में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा इसे हर जगह हड़कंप मचा हुआ है।आज सुबह इंदिरा गार्डन मोहल्ला निवासी राम सिंह सोलंकी के पुत्र धर्मपाल सिंह व ग्राम बोराली के अजीत पिता वीरेंद्र जाट का निधन हो गया।निधन के समाचार से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैलगई।