गौरीगंज: सैनिक स्कूल में गूंजा 'वंदे मातरम', देशभक्ति के उत्साह से सराबोर हुआ परिसर
गौरीगंज क्षेत्र सैनिक स्कूल में आज शुक्रवार,7 नवम्बर शुक्रवार सुबह 10 बजे“वंदे मातरम् के सामूहिक गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन“वंदे मातरम 150” अभियान के प्रथम चरण के तहत देशभर के सभी सैनिक स्कूलों में एक साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति और उत्साह से गूंज उठा।