धर्मपुर: मोदी सरकार ने खेल बजट को साढ़े चार गुना बढ़ाया, संधोल में बोले हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर
Dharmpur, Mandi | Nov 26, 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार दोपहर 2 बजे धर्मपुर क्षेत्र के संधोल में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 11 वर्षों में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने पूर्व की यूपीए सरकार से तुलना करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने खेल बजट को साढ़े चार गुना बढ़ाने का काम किया।