मेसकौर: शहीद आशुतोष के नाम पर हाल्ट और भव्य द्वार बनाने की मांग
मेसकौर। रजौली विधानसभा क्षेत्र के बारत पंचायत स्थित बैजनाथपुर गांव के ग्रामीणों ने नवादा सांसद विवेक ठाकुर को पत्र भेजकर अपने गांव के वीर सपूत शहीद आशुतोष कुमार की स्मृति में नया रेलवे हाल्ट और भव्य स्मृति द्वार बनाने की मांग की है। जानकारी शनिवार को 4 बजे प्राप्त।