नेपानगर: निंबोला पुलिस का धमाका: लूट गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार!
निंबोला थाना पुलिस ने तेज़ी और तफ्तीश के दम पर मजदूरों को लेने आए महाराष्ट्र के किसानों से लूट करने वाली गैंग का बड़ा खुलासा किया है।किसानों को मजदूर दिखाने के बहाने जंगल में ले जाकर2.68 लाख रुपये की लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्य राजेश उर्फ राजू,देवेंद्र उर्फ देवसिंह,सोनू और दीपक को पुलिस ने खातला फाटा क्षेत्र से धर दबोचा। फरियादी शशिकांत पाटिल की शिकायत