गोहाना: शामड़ी: घर में आग लगाने के दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों का हुआ नुकसान
थाना सदर गोहाना पुलिस ने घर में आगजनी की घटना में संलिप्त दो और आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ शेरा निवासी गांव शामड़ी बुरान और रोहित उर्फ रंगा निवासी लाखू बुआना (पानीपत) के रूप में हुई है। मामला 6 अक्टूबर 2025 का है, जब गांव शामड़ी बुरान निवासी सुनील ने शिकायत दी थी कि आपसी रंजिश के चलते मोहित और उसके