बिहपुर: तुलसीपुर से चोरी हुए मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार
चौबीस नवंबर को वादी सौरभ कुमार द्वारा खरीक थाना को सूचना दिया गया तुलसीपुर स्थित इनके घर से मोबाइल चोरी कर भाग रहे अपराधकर्मी को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया है. उक्त सूचना पर खरीक थाना टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तुलसीपुर पहुंचकर अपराधकर्मी रंजीत कुमार पे०-देवल मंडल सा०-तुलसीपुर थाना-खरीक जिला-भागलपुर को चोरी गई मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया. इस सं