सुंदर नगर: सुंदरनगर के देहरी महामाया मंदिर में आयोजित देवी भागवत महापुराण में विधायक राकेश जम्वाल ने पार्षदों सहित की शिरकत
सुंदरनगर के देहरी स्थित महामाया मंदिर में आयोजीत देवी भागवत कथा महापुराण में सोमवार को विधायक सुंदरनगर राकेश जम्वाल नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरनगर जितेंद्र शर्मा वन्य पार्षदों के साथ शिरकत करते हुए कथा महापुराण श्रवण किया गया।विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि महामाया मंदिर देहरी में आयोजित देवी भागवत में शिरकत कर कथा का श्रवण किया गया।