बेलहर: अमगढ़बा गांव: शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा का अपहरण, 7 महीने बाद प्राथमिकी दर्ज
Belhar, Banka | Nov 22, 2025 थाना क्षेत्र के अमगढ़बा गांव में बीते 2 मई को घर से स्कूल जाने के क्रम में एक नाबालिग छात्रा का शादी की नियत से अपहरण कर लिया गया था। जिसकी प्राथमिकी शनिवार को 12 बजे दिन में बेलहर थाने में घटना के सात महीने बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बांका के आदेश पर दर्ज की गई है। छात्रा के अपहरण के बाद इस संबंध में छात्र की मां ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बांका के न्या