कायमगंज: कस्बा नवाबगंज में कूड़ा उठाने गए सफाई कर्मी के साथ की गई अभद्रता और जाति सूचक गाली-गलौज का प्रयोग
थाना व कस्बा नवाबगंज में वार्ड नंबर 8 शास्त्री नगर में विपिन कुमार अपने साथी कूड़ा गाड़ी चालक विजय प्रताप के साथ कूड़ा उठा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के एक युवक ने कूड़ा गाड़ी को रोका। जब चालक विजय प्रताप कूड़ा गाड़ी लेकर जाने लगा। तो युवक और उसके साथी ने उसे भी रोक लिया। उन्होंने सफाई कर्मचारी विपिन कुमार से अभद्रता की और जाति सूचक गालियां दी।