मझगवां: कठवारिया घाट में सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे
सतना जिले के मझगवां तहसील मुख्यालय से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कठवारिया घाट में नगौंद की तरह से सीमेंट से भरा ट्रक कालिंजर की तरफ जा रहा था जो आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे के करीब नागौद- कलिंजर मार्ग में कठवरिया घाटी के समीप सड़क हादसे का शिकार हो गया, सीमेंट से लदा बल्कर ट्रक पलटने से चालक- परिचालक हुए घायल, जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से पहुंच