कासगंज: कासगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान' के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह के निर्देश पर टीम ने इस कार्यक्रम में बच्चों के बाल विवाह के दुष्परिणामों, इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों और कम उम्र में विवाह से होने वाले जोखिमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें शिक्षा में बाधा और इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों के बारें में भी जागरूक किया गया। जानकारी गुरुवार शाम 6 बजे मिली।