इटारसी: कालाआखर मिलिट्री एरिया जंगल में गौ तस्करी करते पिकअप वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो आया सामने
कालाआखर मिलिट्री एरिया के जंगल में गौ-तस्करी कर रही एक पिकअप वाहन को ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने पकड़ा।जिसका वीडियो रविवार दोपहर करीब 3 सामने आया है। यह पिकअप महाराष्ट्र की है और इसमें मवेशियों को भरकर कत्लखाने ले जाया जा रहा था। केसला पुलिस थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि पुलिस ने मवेशियो को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है