सकलडीहा: जिले में बीजों की अनुदान की समय-सीमा 7 दिसंबर तक बढ़ी, गेहूं व रबी फसलों के बीज-खाद की उपलब्धता: जिला कृषि अधिकारी
जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है, राजकीय बीज गोदाम से बीज खरीद पर मिलने वाले अनुदान की अंतिम तिथि अब 7 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने मंगलवार दोपहर दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों को 50% अनुदान पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है और बीज की आपूर्ति पूरी तरह सुचारू है और खाद की पूरी उपलब्धता है।