सिंगोली: नीमच के चक सोडिजर में फसल थ्रेसिंग करते एक व्यक्ति की मौत, सिंगोली पुलिस ने मामला दर्ज किया
नीमच जिले की सिंगोली तहसील क्षेत्र के गांव चक सोडिजर में रविवार शाम करीब 4 बजे फसल थ्रेसिंग करते समय एक 50 वर्षीय व्यक्ति का हाथ मशीन फंस कर कटने से उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना के समय मृतक अपने खेत में थ्रेसर मशीन से मक्का निकाल रहा था। उसी दौरान उसका हाथ थ्रेसर मशीन में चला गया। तथा टुकड़े टुकड़े होकर धड़ से अलग हो गया। और उसकी मौत हो गई