घोसी: दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अहिरौनी पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक गंभीर घायल
दोहरीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार नन्हे उपाध्याय की मौत हो गई जबकि उनके साथ सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा अहिरौनी स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के समीप नेशनल हाईवे पर हुआ।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे सरगुआ मेहुदापार, हुडहुपीर निवासी नन्हे उपाध्याय बाइक से कहीं जा रहे थे।