कुंडा: बाबागंज के मनगढ़ में किसानों ने खाद न मिलने पर किया हंगामा, गोदाम के बाहर नारेबाजी
बाबागंज के मनगढ़ में किसानों ने खाद न मिलने पर सोमवार दोपहर 2 बजे जमकर हंगामा किया। पीसीएफ गोदाम में केंद्र प्रभारी के न आने से किसानों को कई दिनों से खाद नहीं मिल रही थी। सोमवार को गोदाम बंद देख किसानों ने नारेबाजी की। आरोप है कि गोदाम में खाद होने के बावजूद किसानों को वितरण नहीं किया जा रहा है।