झींकपानी: बिरसा मुंडा के गुरु आनंद पाण के गांव जरिया गोरबेडा में पाण स्वासी समाज की बैठक संपन्न
पाण स्वासी समाज का बैठक जिला अध्यक्ष विश्वकर्मा स्वासी के अध्यक्षता मे खूंटी जिला मे बिरसा मुंडा के गुरु आनंद पाण के गाँव मे विशेष बैठक की गई जिसमे सर्वसम्मति से गुरु आनंद पाण की मूर्ति गाँव मे स्थापित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही उनके वंशज के पोता बुधनाथ स्वासी परपोता तेत्रु स्वासी, सहदेव स्वासी, एवं शिवू स्वासी को सम्मानित किया गया बैठक के पूर्व