बिछिया: मवई वनांचल में मोतीनाला-नेवसा मार्ग पर फंसे सैकड़ों लोग
मंडला जिले के मवई वनांचल में प्रशासन की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। मोतीनाला-नेवसा मार्ग पर बने एक पुल पर आज मंगलवार की शाम 6 बजकर 50 मिनट पर एक बड़ा पेड़ फँस गया, जिसके कारण मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस घटना से सैकड़ों यात्री, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं,जिसके कारण लोग फंसे हुए हैं।लोगों ने प्रशासन से समस्या दुरुस्त करने की मांग की है।