तरारी: प्यार, सम्मान और संस्कार—जयमाला में दूल्हे का दुल्हन के पैर छूना बना हृदय छू लेने वाला पल, वीडियो हुआ वायरल
Tarari, Bhojpur | Nov 26, 2025 तरारी थाना क्षेत्र के खरौना गांव निवासी और जदयू के पूर्व नोखा विधानसभा प्रभारी अभय विश्वास भट्ट का शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भोजपुर व अरवल में चर्चा का विषय बने इस वीडियो में जयमाला के दौरान दूल्हे अभय विश्वास भट्ट ने अपनी दुल्हन सोनम कुमारी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह क्षण देखकर मौजूद लोग ही नहीं बल्कि वीडियो देखने वाले