जमुई: राजकीय बुनियादी विद्यालय में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर सीएस ने राष्ट्रीय कृमि अभियान का शुभारंभ किया
Jamui, Jamui | Sep 16, 2025 राजकीय बुनियादी विद्यालय में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डा. अमृत किशोर, एसीएमओ डा. अरविंद कुमार तथा डीपीएम पवन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इसके उपरांत बारी-बारी से मंगलवार की शाम 4:00 बजे तक सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया गया।