पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज और लहसुन के भाव, मंडी प्रभारी ने बुधवार शाम की सूची जारी की
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में बुधवार शाम प्याज और लहसुन के नवीनतम भाव जारी किए गए। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने शाम 6 बजे यह भाव सूची जारी की। प्याज की आवक 7000 कट्टे रही। एक्स्ट्रा सुपर प्याज ₹1000 से ₹1108 तक बिका और लहसुन के भाव प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे: एक्स्ट्रा सुपर लहसुन ₹5000 से ₹6000 तक रही।