शिवाजी नगर: डुमरा मोहन पंचायत भवन में किसानों को रियायती दर पर मसूर, मटर और सरसों के बीज दिए गए
शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत भवन मंगलवार को डुमरा मोहन, बल्लीपुर और रजौर रामभद्रपुर पंचायत के किसानों के बीच अनुदानित दर पर मसूर,मटर और सरसों का बीज दिया गया। अलग-अलग पंचायत से पहुंचे किसान समय करीब 1:00 बजे दी गई जानकारी। तीन पंचायत के लिए मशहूर 312 किलो, मटर 200 किलो और सरसों 40 किलो बीज वितरण का लक्ष्य दिया गया है।