चिड़ावा: चिड़ावा में बुधवार से शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, प्रशासन सख्त, पूरी की गई तैयारियां
चिड़ावा शहर में लंबे समय से चल रही अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए अब प्रशासन सख्त रुख अपनाने जा रहा है। अधिशासी अधिकारी रोहित मिल के नेतृत्व में नगर पालिका बुधवार से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू करने जा रही है। ईओ रोहित मील ने बताया कि अभियान की शुरुआत बुधवार सुबह करीब 10 बजे पिलानी चौराहे से पुलिस चौकी तक की जाएगी।