कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों में मेला मार्गशीर्ष का शुभारम्भ जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया
मेला मार्गशीर्ष का जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं जिले के प्रभारी मंत्री ने SIR पर अखिलेश यादव के सवाल उठाने पर कहा सवान के अंधे को हरा हरा दिखता है। और सपा सरकार में ये होता था जो जितना बड़ा गुंडा जितना बड़ा बदमाश उतना बड़ा उसपर पद। महामंत्री और एम एल ए बनने के लिए अपराध करने पड़ते थे। जानकारी शनिवार शाम 7 बजे मिली।