नारायणपुर: छोटेडोंगर धान खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही का आरोप, टोकन बंद और ओवरवेट तौल—कांग्रेस नेता महेश कश्यप का वीडियो वायरल
जिले के छोटेडोंगर धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर जिला कांग्रेस के सदस्य महेश कश्यप ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजे से सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में उन्होंने बताया कि छोटे डोंगर धान खरीदी केंद्र में एक माह से धान खरीदी शुरू होने के बावजूद केंद्र में बेहद कम खरीद हो रही है, क्योंकि किसानों को कई दिनों से टोकन जारी ही नहीं किए जा रहे।