नारायणपुर: ग्राम करलखा में रंगमंच निर्माण को लेकर विवाद, पूर्व सरपंच पर ग्रामीणों ने धमकी और व्यवधान डालने के आरोप लगाए
नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत करलखा में प्रस्तावित रंगमंच (चबूतरा) निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। उप सरपंच और अधिकांश ग्रामीण जहां पूर्व निर्धारित स्थान पर ही रंगमंच निर्माण की मांग पर अडिग हैं, वहीं पूर्व सरपंच अधारी राम सलाम और कुछ लोग निर्माण स्थल बदलने पर जोर दे रहे हैं।