सिहोरा: श्री नरसिंह टेकरी खितौला में कार्तिक मास में कार्तिक महात्म्य की कथा चल रही है
कार्तिक मास भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है और इस माह में किए गए दान,स्नान और पूजा_ पाठ से पुण्य मिलता है जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती हैं और पापों से मुक्ति मिलती है पुराणों में कथा अति है भगवान श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा को बताया कि वह पूर्व जन्म में भगवान विष्णु की पूजा करती थी।