बलरामपुर: रेहारपुरवा में मां के बगल सो रहे डेढ़ साल के मासूम को तेंदुआ उठा ले गया, जंगल में मिला शव
बलरामपुर में शनिवार देर रात मानव-वन्यजीव संघर्ष की दर्दनाक घटना सामने आई जहां तेंदुए ने घर के अंदर सो रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली।हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के बनकटवा रेंज में स्थित रेहारपुरवा झौहना गांव में घटी इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।हरैया थाना क्षेत्र के मजरे गुरदासपुरवा निवासी शेषराम खेती-किसानी और मजदूरी करते थे