ठेठईटांगर: ठेठईटांगर के घोड़ीटोली गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 115 मरीजों को मुफ्त दवा वितरण
जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देशानुसार सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर प्रखंड के घोड़ीटोली गांव में बृहस्पतिवार को आस्टियो अर्थराइटिस एवं अन्य मस्कुलोस्केलेटल से सम्बंधित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया , जहां सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर नेहा तिर्की द्वारा 115 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया।