चलकुशा: बरकट्ठा में मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में मां-बेटी, पति-पत्नी समेत 9 लोग घायल
रविवार दोपहर 1:00 हुई मारपीट की घटना में बरकट्ठा घांग्री निवासी द्रोपती देवी उनके पुत्र प्रमुख भैया गीता देवी सुमित्रा देवी घायल हो गए वहीं बिल कॉपी में मारपीट की घटना में पर मिला देवी उनके पुत्र अजय तिवारी ललिता देवी पूनम देवी सुख क्रांति देवी गंभीर रूप सेघायल हो गए।