अशोक नगर: छैघरा कॉलोनी: बेटे के पैसे न देने पर पिता ने स्कूटी में लगाई आग, धूं-धूं कर जली
छै:घरा कॉलोनी में बुधवार रात एक शराबी पिता ने अपनी ही बेटे की स्कूटी को आज के हवाले कर दी। बारेलाल माहोर अपने बेटे राहुल से शराब पीने के लिए रात के समय पैसा मांग रहा था। बेटा ने पैसा देने से मना कर दिया। गुस्साए पिता ने बेटा की स्कूटी में आग लगा दी। गली में स्कूटी में आग की लपटें उठती देख मोहल्ले के लोग भी पहुंचे। तब तक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।