जिला कलेक्टर के PRO अतर सिंह ने गुरुवार शाम 6:00 बजे बताया की खैरथल जिले के तीन विधानसभा में से दो विधानसभा मुंडावर एवं किशनगढ़ बास में 100% डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है। 4 दिसंबर को शाम 4:00 बजे तक जारी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जिले में 99.41% प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया जा चुका है। अब तक 775024 गणना प्रपत्र ऑनलाइन किये जा चुके हैं।