कटघोरा: पासान क्षेत्र में हाथी के हमले में 80 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत
जिले के पासान क्षेत्र के गोलाबाहरा गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक जंगली हाथी के हमले में 80 वर्षीय वृद्धा इंद्रकुंवर की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रकुंवर अपने घर से लगभग 50 मीटर दूर खेत स्थित खनियार में धान साफ कर रही थीं। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक हाथी के आने की आहट सुनाई दी। खतरा भांपते हुए महिला घर की ओर भागने लगीं, लेकि