सिवनी मालवा: ढेकना, समरदा, पलासी, मोरघाट जैसे गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या, लोखरतलाई बना नेटवर्क हब
रविवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के मुताबिक सिवनी मालवा क्षेत्र के ग्राम ढेकना, समरदा, पलासी, मोरघाट में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं सबसे ज्यादा असर SIR से जुड़े शासकीय कार्यों पर पड़ रहा है। इसी बीच सेक्टर-12 का ग्राम लोखरतलाई पूरे क्षेत्र का नेटवर्क हब बनकर उभरा है, जहाँ से लगभग पूरा SIR डेटा अपलोड किया जा रहा है। सेक्टर प्रभारी