नेपानगर: धुलकोट रेंज में बड़ा खुलासा! लाखों खर्च कर बनाया 'बांस प्लांटेशन', अब दिख रहा क्रिकेट मैदान, 5 हज़ार पौधे गायब
बुरहानपुर धुलकोट रेंज के झीरपाझीरिया सर्कल स्थित धावडिया पानी कक्ष क्रमांक 67 में वन विभाग द्वारा वर्ष 2021–22 में लगाए गए 5 हजार बांस के पौधे गायब हो चुके हैं। लाखों रुपये खर्च कर हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया प्लांटेशन अब जमीन पर क्रिकेट मैदान जैसा साफ दिखाई दे रहा है। पहली खबर प्रसारित होने के बाद अधिकारी सिर्फ इतना बोले देखते हैं जाकर ।