5 नवंबर बुधवार रात्रि 8 बजे के आसपास एक डंपर की चेचिस अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे स्थित एक शीशम के पेड़ को तोड़ते हुए परचून की दुकान मे जा घुसी। परचून की दुकान के पास बंधी हुई एक गाय चपेट मे आ गई जो घायल हुई। तथा डंपर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।डंपर चेचिस हैदरगढ़ से बछरावां की ओर लेकर चालक जा रहा था।