दाड़ी: स्वास्थ्य केंद्र चरही में लगे शिविर में रक्तदान करते मुखिया देवकी महतो
स्वास्थ्य केंद्र चरही में लगे शिविर में रक्तदान करते मुखिया देवकी महतो इस उम्र में भी रक्तदान करना अपने आप में ही एक बेमिसाल है, मुखिया जी को रक्तदान करना सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के लिए एक प्रेरणा है:- चरचू स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अशोक राम रक्तदान सभी को करना चाहिए इससे कई जरूरतमंदों को सहायता होती है।