झींकपानी: झींकपानी-टोंटो थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर-सेरेंगसिया मार्ग पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत
मंगलवार सुबह जब जगन्नाथपुर, सेरेंगसिया मार्ग के किताहातु गाँव के लोग नित्य कर्म के लिए बाहर निकले तो सडक किनारे झाड़ी मे मोटरसाइकिल संख्या JH 05CL 3509के बगल मे एक युवक को मृत पाया गया, इसकी सुचना टोंटो थाना को दी गई पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मृतक को सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया,जिसकी पहचान खुँटपानी थाना क्षेत्र के प्रधान कुदादा उम्र 32वर्ष गाँव अंकोलकुटी केगई