बैकुंठपुर: कसरा निवासी सियाराम बरसात और ठंड की परेशानी से हुए मुक्त, सुरक्षित सेड ने बढ़ाई दूध उत्पादन क्षमता और आत्मनिर्भरता
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत अंतर्गत खसरा निवासी सियाराम के लिए पहले आई का कोई स्रोत नहीं था अकुशल श्रम के सहारे किसी तरह घर का खर्चा चला पाते थे परिवार दूध व्यवसाय से आए बढ़ाना चाहता था पर पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए उचित स्थान का अभाव सबसे बड़ी बाधा थी