अशोक नगर: राव भवन में स्व. राव देशराज सिंह यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
अशोकनगर के राव भवन पर स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव पूर्व विधायक की 9वीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और सेवा भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके आदर्शों को याद किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे।