छपरा: छपरा जिला के विभिन्न जगहों पर अत्यधिक बारिश का पानी का जल जमाव होने से नहीं हो रहा धान फसल का कटाई #Jansamasya
Chapra, Saran | Nov 7, 2025 छपरा जिला के विभिन्न जगहों पर अत्यधिक भारी सोने के कारण किसानों का ध्यान का फसल का कटाई नहीं हो रहा है कई जगहों पर डूब गया है. किसानों को अब खेत में गेहूं फसल एवं सरसों फसल पानी के कारण बुवाई नहीं होने का चिंता सता रहा है. किस जिला प्रशासन और सरकार से मुआवजा देने का मांग कर रहे हैं. धान फसल तैयार होने के बावजूद भी नहीं कटाई हो रहा है.