फिरोज़ाबाद: थाना दक्षिण पुलिस की फुर्ती, झगड़ा कर रही दो महिलाओं और एक आदमी को दबोचा
थाना दक्षिण पुलिस ने बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे करीब क्षेत्र में सड़क पर झगड़ा कर रही दो महिलाओं व एक युवक को तत्काल प्रभाव से पकड़ लिया। उपनिरीक्षक टिन्नू सिंह व उपनिरीक्षक आदित्य कौशिक की संयुक्त कार्रवाई में शबनम पत्नी स्व. आरिफ आलम (56), इमराना उर्फ लल्ली पत्नी आसिफ आलम (52) तथा मंगल सिंह पुत्र गंगासहाय शर्मा (45) को हिरासत में लिया गया।।