कोतमा: कोतमा वार्ड क्रमांक 7 में बिना अनुमति पेड़ की कटाई हो रही थी, अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रुकवाया
Kotma, Anuppur | Nov 27, 2025 कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 में गुरुवार 2:30 बजे बिना अनुमति के पेड़ की कटाई करते हुए जमीन की प्लाटिंग की तैयारी चल रहीथी। सूचना पर तहसीलदार एवं सीएमओ ने मौके पर पहुंचते हुए कार्रवाई की गई ,। 3 पेड़ कट चुकने के बाद कार्य रुकवाते हुए जब्ती की गई। पेड़ काटने की मशीन, दो कुलहड़ियों सहित लकड़ी को जप्त किया गया।