शामगढ़: नगर में आज तक चैनल के संवाददाता की बीमारी से मृत्यु, सांसद-विधायक ने दी श्रद्धांजलि
शामगढ़ नगर के रहने वाले आज तक चैनल के जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत आकाश चौहान का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया। उनके पार्थिक शरीर को शामगढ़ पर्तृक निवास स्थान पर लाया गया। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया मंदसौर मीडिया जगत से कई मीडियाकर्मी पहुंचे और अंतिम शव यात्रा में सम्मिलित हुए, साथ ही बड़े अधिकारी से लेकर सांसद विधायक सहित दी श्रद्धांजलि।