जालौन: जालौन के उदोत पुरा जाने वाले मुख्यमार्ग पर बदमाशों और पुलिस एवं एसओजी टीम के बीच मुठभेड़, दो बदमाश पकड़े गए
Jalaun, Jalaun | Dec 2, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन कोतवाली के अंतर्गत जालौन उदोत पुरा जाने वाले मुख्यमार्ग पर बदमाशों और एसओजी एवं जालौन पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई,जिसमे ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है बदमाश के पैर में गोली लगी है,घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया,दोनों बदमाश बिहार के जनपद बेगूसराय के रहने वाले है,पुलिस अधीक्षक ने जायजा लिया,दिन गुरुवार समय 7:50 पर जानकारी दी।